सिमरिया में शहीद दिनेश सिंह समृति पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पांचवें दिन दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार की संध्या चकिया थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया

पांचवें दिन दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार की संध्या चकिया थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया

डीएनबी भारत डेस्क 

सिमरिया में शहीद दिनेश सिंह की 70वीं जयंती से लेकर 20वीं पुण्यतिथि के बीच शहीद दिनेश सिंह स्मृति पखवाड़ा के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के तत्वधान में किया जा रहा है। इसके पांचवें दिन दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार की संध्या चकिया थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया।

मध्य विद्यालय सिमरिया के प्रांगण में होने वाले जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 10 टीम और बालिका वर्ग में दो टीम हिस्सा ले रही है। शनिवार की संध्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में चार लीग मैच खेला गया। जिसमें बरौनी, मैदा बभनगामा, तेघड़ा व कसहा को हराकर क्रमशः अमरपुर, मटिहानी, रामदीरी एवं सिमरिया ने अगले राउंड में प्रवेश किया।

रेफरी के रूप में चंद्रशेखर सिंह विपुल कुमार, सोनू कुमार, मिथिलेश कुमार एवं कॉमेंटेटर गुलशन कुमार ने अपना योगदान दिया। वहीं खेल के पांचवें दिन दिनकर पुस्तकालय स्थित दिनकर स्मृति सभागार में वर्डगेम का उद्घाटन उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया।

वर्डगेम के सीनियर ग्रुप में अदिति ने प्रथम, श्रेया कुमारी ने द्वितीय एवं आशीर्वाद गौतम ने तृतीय स्थान पाया वहीं जूनियर वर्ग में प्रियांशु, प्रियराज एवं अखिल राज ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया। वर्डगेम के पर्यवेक्षक के रूप में विजय कुमार चौधरी, प्रियव्रत, आमीन, अंकित, आशुतोष, बलराम, सत्यम, गोविंद गोपाल, अभिनव एवं अभिषेक थे। मौके पर ललन कुमार सिंह, बद्री प्रसाद राय, मनीष कुमार, राजेंद्र राय, रामनाथ सिंह ,संजीव फिरोज, कृष्ण मुरारी, विनोद बिहारी, अमृत राज, अमन गौतम इत्यादि मौजूद थे।

Begusarai