प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

सिमरिया उत्तर रेलवे केबिन के समीप मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा।

सिमरिया उत्तर रेलवे केबिन के समीप मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा के दौरान मौजूद श्रद्धालुजन।

डीएनबी भारत डेस्क 

सिमरिया उत्तर केबिन के समीप अटल-मोदी चौक पर भगवान हनुमान एवं शंकर के सपरिवार मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। बीहट नगर परिषद के वार्ड 21 में स्थित मंदिर से बैंड-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा पूरे सिमरिया व बीहट का भम्रण करते हुए सिमरिया स्थित गंगानदी से जल भर पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर शोभा यात्रा संपन हुई।

इस दौरान भक्ति गीतों से पूरा इलाका गुंजायन भी होते रहा। आयोजन समिति के सदस्य मनीष कुमार व दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी ने बताया कि 21 फरवरी को जलाधिवास, 22 फरवरी को फ्लाधिवास 23 फरवरी को अनाधिवास तथा 24 फरवरी को मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति होगी।

मौके पर मुन्ना सिंह, छोटू सिंह, रविंद्र सिंह, महिंद्र सिंह, सोनी सिंह, सुजीत कुमार, चंद्र भूषण कुमार, सुमित कुमार गौतम, अमन कुमार गौतम एवं दिनकर स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

Begusarai
Comments (0)
Add Comment