सिमरिया में होगा 11 दिवसीय दिनकर जयंती, साहित्यकारों का लगेगा मेला

सिमरिया में होगा 11 दिवसीय दिनकर जयंती साहित्यकारों का लगेगा मेला

डीएनबी भारत डेस्क 

23 एवं 24 सितंबर को होगा मुख्य समारोह विभिन्न स्कूलों में होगा दिनकर जयंती समारोह मोकामा घाट हाईस्कूल से होगी दिनकर जयंती की शुरूआत।

राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के तत्वावधान में 11 दिवसीय दिनकर जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिले एवं देशभर के साहित्यकारों, दिनकर प्रेमियों, कवियों का जमावड़ा सिमरिया गांव में होगा। कार्यक्रम 14 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक होगा।

मुख्य समारोह 23 एवं 24 सितंबर को दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के प्रांगण में स्थित दिनकर स्मृति सभागार में संपन्न होगा। साहित्यिक संयोजक रामनाथ सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के नामचीन साहित्यकार वर्तमान समय में दिनकर की प्रासंगिकता विषय पर विमर्श करेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष अजय तिवारी, राजर्षि मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के उपकुलपति सत्यकाम, साहित्यकार सीमा, ए.एन. कॉलेज पटना के हिन्दी विभागाध्यक्ष कलानाथ मिश्र, प्रख्यात आलोचक, साहित्यकार मदन कश्यप समेत अन्य साहित्यकार राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।

इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक दिनकर जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में दिनकर स्मृति विकास समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि 14 सितंबर को उच्च विद्यालय मोकामा घाट, 15 सितंबर को रामकृष्ण इंगलिश स्कूल सिमरिया, 16 सितंबर को मध्य विद्यालय बारो, 17 सितंबर को दिनकर प्लस टू विद्यालय सिमरिया, विवेकानंद साइंस क्लासेज सिमरिया, 19 सितंबर को प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल सिमरिया, 20 सितंबर को मध्य विद्यालय सिमरिया में दिनकर जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली कार्यक्रमों में साहित्यकार अशांत भोला, शेखर सावंत, सच्चिदानंद पाठक, ई. कन्हाई पंडित, पुष्कर प्रसाद सिंह, अनिल पतंग, विनीताभ, प्रफुल्ल मिश्र, डॉ निरंजन कुमार, डॉ रंजन चौधरी, नीलेश कुमार, डॉ कुन्दन कुमार, डॉ अभिषेक कुमार आदि शिरकत करेंगे।

वहीं 23 सितंबर को बिहार व केंद्र सरकार के कई मंत्रियों का आगमन होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए 21 एवं 22 सितंबर को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिनकर जयंती समारोह के मुख्य आयोजन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। 24 सितंबर की शाम एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें कई जिले के कवि शामिल होंगे। इस मौके पर एक स्मारिका का लोकार्पण किया जाएगा।

Dinkar