सिमरिया धाम को बिहार सरकार द्वारा सजाया संवारा जा रहा है,आने वाले दिनों में बेगूसराय विकसित बेगूसराय के रूप में दिखेगा-सुरेन्द्र मेहता
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-सिमरिया धाम ऐतिहासिक धरती है। सिमरिया धाम को सजाने संवारने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका है। राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला घोषित करने में सभी की भूमिका सराहनीय था। आने वाले दिनों में सिमरिया धाम सुंदर और अच्छा होगा। उक्त बातें गुरुवार को सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र में मुख्य मंच से कल्पवास मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते हुए बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा। उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा साधु संतों व कल्पवासियों श्रद्धालुओं के लिए जो सुख सुविधाएं,चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दी है वो काफी बेहतर है।
आने वाले दिनों में बेगूसराय विकसित बेगूसराय के रूप में विश्व के मानचित्र पर दिखेगा।सब लोग मिलकर इसको सजाने संवारने में अपनी भूमिका अदा करें। वहीं नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि सिमरिया धाम का कल्पवास ऐतिहासिक रूप से प्रचलित है । सिमरिया धाम को भारत एवं बिहार सरकार मिलकर विकसित करने का काम कर रही है।इसको अलौकिक व मनोरम घाट बनाया जाएगा।इसकी ख्याति देश स्तर पर होगी।वहीं डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि सिमरिया धाम में कल्पवास मेला का शुभारंभ हो गया है। सिमरिया धाम में सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
खासकर कुंभ सेवा समिति द्वारा गंगा घाट पर आयोजित गंगा महाआरती इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देगा। उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम में बिहार सरकार द्वारा विकास कार्य प्रगति पर है। आने वाले दिनों में बेहतर और सुंदर सिमरिया धाम दिखेगा। उन्होंने कहा कि सिमरिया को विकसित करने में जिला प्रशासन को सहयोग दें। ताकि सिमरिया जिला की गरिमा बनेगी। ताकि सिमरिया की धार्मिक सांस्कृतिक महत्व को अपने जेहन में लेकर जाए और आगे भी आए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सिमरिया धाम में सड़क,गेट ,धर्मशाला, लाइट सहित अन्य सुविधाएं दुरुस्त किया जाएगा। वहीं मंच संचालन जिला आपदा पदाधिकारी आर्या राज ने किया।आगत अतिथियों को डीएम एवं एसपी मनीष ने बुके देकर स्वागत किया।
मौके पर खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेन्द्र मेहता, नगर विधायक कुन्दन कुमार, डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला, एसपी मनीष, एडीएम राजेश कुमार, एसडीओ बेगूसराय राजीव कुमार,सदर डीएसपी सुबोध कुमार, सदर डीएसपी -टू भास्कर रंजन जिला सुचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नेहा कुमारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी,कार्यपालक पदाधिकारी बीहट प्रथमा पुष्पांकर, बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सुरज कान्त, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थानाध्यक्ष चकिया थाना नीरज कुमार चौधरी, मेला थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पीओ मुकेश, लोक स्वच्छता पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जे ई स्वीकृति रंजन, बीएचएम संजय कुमार, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार, पूर्व घाट संवेदक दिलीप कुमार, पूर्व मुखिया मल्हीपुर दक्षिणी रंजीत कुमार, डिप्टी कलेक्टर, एडीएसएस सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट