शुभारंभ भाजपा नेता प्रो. अमरेश शांडिल्य ने किया
डीएनबी भारत डेस्क
सिमरिया दियारा में शुक्रवार को सिमरिया पावर हाउस के अंतर्गत सिमरिया कृषि फीडर को चालू किया गया। इसका शुभारंभ भाजपा नेता प्रो. अमरेश शांडिल्य ने किया। सिमरिया के दियारा में बिजली आपूर्ति प्रारंभ होने से स्थानीय किसानों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर प्रो. शांडिल्य ने फीता काटकर बिजली आपूर्ति प्रारंभ कराया। उन्होंने कहा कि वर्षों से सिमरिया के किसान पटवन कार्य के लिए पंपसेट पर निर्भर थे। किसानों को इससे काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था।
अब हजारों एकड़ में कृषि कार्य में किसानों को आसानी होगी। विदित हो कि दियारा क्षेत्र में बिजली का खंभा व तार पहुंचाने के लिए किसान कई वर्षों से प्रयासरत थे। पिछले वर्ष सिमरिया के किसानों ने राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा से गुहार लगाई थी। प्रो. सिन्हा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए विभाग से दियारा में बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया। विभाग ने निर्देश का पालन करते हुए दियारा में बिजली का खंभा, तार व ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया।
सिमरिया के किसानों ने इसके लिए राज्यसभा सांसद का आभार व्यक्त किया है। मौके पर ब्रजेश कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, ललन कुमार सिंह, रामनरेश सिंह, सुनील सिंह, कमलापति सिंह, पैक्स अध्यक्ष इंद्र कुमार पंकज, संजीव फिरोज, विजय कुमार, रामउदित सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क