धार्मिक आस्था एवं पर्यटन स्थल के रूप में सिमरिया धाम विकसित हो रहा है, विदेशी सैलानियों का जत्था पहुंचा सिमरिया धाम

 

कल्पवास मेला क्षेत्र में भ्रमण किया विदेशी सैलानी, सर्वमंगला आश्रम सिमरिया काली धाम में सभी विदेशी सैलानियों का स्वागत अंग वस्त्र व पाग पहनाकर किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

धार्मिक आस्था एवं पर्यटन स्थल के रूप में सिमरिया धाम विकसित हो रहा है और विदेशी सैलानियों का जत्था सिमरिया धाम में आने का सिलसिला लगातार जारी हैं। मंगलवार को पतित पावनी कल कल करती उत्तर वाहिनी गंगा नदी की धारा पर पर्यटन विभाग के क्रूज जहाज पर सवार होकर 13 विदेशी सैलानियों का जत्था सिमरिया धाम पहुंचा।

मंगलवार को आस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड के 13 विदेशी सैलानियों का जत्था कल्पवास एवं अर्द्धकुंभ मेला क्षेत्र में विदेशी सैलानी भ्रमण करते हुए अपने अपने कैमरे में तस्वीर को कैद करते दिखा।राम घाट पर नागा साधु से आशीर्वाद लेते विदेशी सैलानी। उसके बाद सर्वमंगला शिविर में स्वामी चिदात्मन जी महाराज के सान्निध्य में सर्वमंगला परिवार के पदाधिकारी द्वारा विदेशी सैलानियों को चादर व पाग पहनाकर स्वागत किया गया।

पर्यटन विभाग के गाइड  शुभेन्दु मुखर्जी ने स्वामी चिदात्मनजी महाराज और उनके अवदानों के साथ सिमरिया घाट के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक इतिहास से विदेशी सैलानियों को अवगत कराया।विदेशी सैलानियों में इंग्लैंड के  एलिजाबेथ, आस्ट्रेलिया से पति पत्नी शैली एवं टीम सहित अन्य विदेशी सैलानी ने अद्भुत नजारा देख गदगद हो गया।

उन्होंने बताया भारत भ्रमण के दौरान अमेरिका समेत अन्य देशों के पर्यटक गंगा नदी के रास्ते वाराणसी से लौटकर कोलकाता तक की यात्रा के क्रम में सिमरिया गंगा धाम पहुंचे।इस अवसर पर  प्रो विजय कुमार झा,प्रो पी के झा प्रेम,दिनेश कुमार सिंह,नवीन कुमार सिंह,सत्यानंदजी सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट