सिमरिया धाम राम जानकी गंगा तट पर सर्वमंगला अध्यात्म योगपीठ मेला शिविर में आयोजित त्रिदिवसीय संगोष्ठी के प्रथम दिन दिनकर स्मृति दिवस समारोह आयोजित
डीएनबी भारत डेस्क
पवित्र देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर सिमरिया धाम राम जानकी गंगा तट पर सर्वमंगला अध्यात्म योगपीठ मेला शिविर में आयोजित त्रिदिवसीय संगोष्ठी के प्रथम दिन दिनकर स्मृति दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज देश को ज्ञान अर्जन के लिए कलम और संस्कृति की रक्षा के लिए तलवार की भी जरूरत है। दिनकर ने अपने विभिन्न रचनाओं में भारतीय संस्कृति को बचाए रखने पर बल दिया था।और आज भारतीय संस्कृति पर चहुं ओर से खतरा मंडरा रहा है। अतः हमारी संस्कृति सुरक्षित भी रहे, ताकत के रूप में तलवार की भी जरूरत होगी।
डॉ चौधरी ने कहा कि जहां दिनकर ने अपने दिन गुजारे वहां पर उनके नाम पर शोध संस्थान की भी स्थापना होना चाहिए। जहां उनके समग्र साहित्य पर खोज और अनुसंधान निरन्तर चलते रहना चाहिए। दिनकर ने हमें वो अमूल्य साहित्य दिया है,जो हमें हमारे संस्कृति पर गर्व करने लायक बनाया है। इसीलिए उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया जाना चाहिए। समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य नंद किशोर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक संसार है तब तक जब भी और जहां भी सिमरिया धाम की चर्चा होगी,दिनकर का भी नाम लिया ही जाएगा।और जहां भी दिनकर की चर्चा होगी वहां सिमरिया धाम का भी चर्चा होगी ही। दोनों एक दूसरे के पर्याय माने जाने हैं।
ऐसे बिरले साहित्यकार सदियों में एकाध ही अवतरित होते हैं। सम्मानित अतिथि द्वय डॉ महेश राय ने कहा कि दिनकर विश्वकवि हैं,एक न एक दिन इसी गंगा तट पर दिनकर विश्वविद्यालय बनेगा ही। पूर्व प्राचार्य डॉ राम सिंह किंकर ने कहा कि गुरु की कृपा से साक्षात् भगवान का दर्शन प्राप्त होता हैं,और दिनकर ने सत्कर्म की प्रेरणा से भरा पुरा साहित्य हम सबों को दिया है, अतः उन्हें राष्ट्र कवि नहीं विश्व कवि कहना चाहिए।
तत्पश्चात आगत अतिथियों को अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी तथा सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने मिथिला परम्परा के अनुसार पाग चादर और पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया। तथा सह सचिव प्रो प्रेम ने सभी अतिथियों को संस्थान का साहित्य भेंट किया। समारोह में आगत अतिथियों को संस्थान के निदेशक डॉ विजय कुमार झा ने स्वागत किया। समारोह का संचालन सचिव सुधीर चौधरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव प्रो प्रेम ने किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट