मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया धाम में राज्य व देश के सर्वांगीण विकास के लिए किया पूजा अर्चना

 

डीएनबी भारत डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को काफ़िले के साथ सिमरिया धाम पहूंच गंगा नदी तट स्थित आरती स्थल तथा गंगा महाआरती में शामिल होकर न्याय के साथ राज्य एवं देश के सर्वांगीण विकास को लेकर पर पूजा अर्चना किया। वहीं पूजा अर्चना प्रभेष झा के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

वहीं उन्होंने इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं पूर्व मंत्री जलसंसाधन विभाग संजय कुमार झा ,अपर मुख्य सचिव जलसंसाधन विभाग चैतन्य प्रसाद , प्रधान सचिव दीपक कुमार से योजना एवं विकास को लेकर जानकारी प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने शेष बचे कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।  वहीं इस मौके पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री दीपक कुमार, अभियंता प्रमुख जलसंसाधन

विभाग नन्द कुमार झा, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह,नगर विधायक कुन्दन कुमार, बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह,बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, एमएलसी सर्वेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, पूर्व एमएलसी भुमीपाल राय, प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय रेंज रशीद जमां, डीएम रोशन कुशवाहा, डीएम पटना शीर्षत कपिल अशोक, पूर्व डीएम पटना चन्द्रशेखर सिंह, एसपी बेगूसराय मनीष,

डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सुबोध कुमार, डीसीएलआर बेगूसराय ऐश्वर्य कश्यप, सुजीत सुमन,मुख्य पार्षद नप बीहट बबीता देवी, प्रखण्ड अध्यक्ष जदयू शंभू कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सहित सभी एसडीओ, सभी डीएसपी, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी ट्रैफिक, डीसीएलआर, बीडीओ अनुरंजन कुमार,सीओ सुजीत सुमन, सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष, सभी अपर थानाध्यक्ष सहित सभी एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट