सिमरिया धाम में हरिद्वार की तरह जानकी पौड़ी का हो निर्माण – गिरिराज सिंह

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता नारा के साथ पन्द्रह दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय का निर्माण कराया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-नरेन्द्र मोदी स्वच्छता के अग्रदूत है। उन्होंने देश में बारह करोड़ घरों में शौचालय का निर्माण करवाकर देश को स्वच्छ बनाए। जबकि आजादी के 70 साल तक देश में सभी घरों में शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो सका ‌। उक्त बातें मंगलवार को बेगूसराय जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा,2024 का शुभारंभ के अवसर पर मोक्षदायिनी सिमरिया धाम गंगा नदी तट पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय वस्त्र मंत्री भारत सरकार गिरीराज सिंह ने कहा।

वहीं स्वक्षता ही सेवा है के तहत स्वक्षता पर आधारित गीत एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सबसे प्रिय संदेशप्रद प्रार्थना रघु पति राघव राजा राम, पतीत पावन सीताराम एवं वैष्णव जन तो तेने कहिए पीर पराई जाने रे। मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय बीहट के निदेशक अशोक कुमार पासवान,कलाकार कुमारी निशु, रूपाली, कशिश, जिज्ञासा, सुहानी, पुष्पांजलि, अनुराधा,संगत वादन अमन कुमार सभी आगत अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य लोगों का दिल जीत लिया।

वहीं इस अवसर पर एसपी मनीष, नगर आयुक्त बेगूसराय आईएएस सत्येन्द्र कुमार सिंह, सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय राजीव कुमार, एसडीपीओ -टू बरौनी भास्कर रंजन, ओएसडी किशन कुमार, डीआरडीए विवेक कुमार, डीपीओ मनरेगा बिट्टू कुमार, जिला सलाहकार स्वच्छता भारत मिशन ग्रामीण आफताब आलम, शशिकांत सिंह, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबिता कुमारी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, पूर्व विधायक ललन कुंवर,पूर्व मेयर संजय कुमार ,

केशव शांडिल्य, कार्यपालक पदाधिकारी बीहट प्रथमा पुष्पांकर, बीडीओ अनुरंजन कुमार,सीओ सूरज कांत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार झा, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया, राजस्व पदाधिकारी विनित चित्रा, स्वच्छता निरीक्षक बीहट प्रदीप कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मुकेश, थानाध्यक्ष चकिया नीरज कुमार चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, कनीय अभियंता मनरेगा विश्वनाथ राय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह,

मृत्युंजय कुमार विरेश, मुखिया मल्हीपुर दक्षिणी रामाश्रय निषाद नगर निगम बेगूसराय, नगर परिषद बीहट, जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वहीं समारोह में शामिल हुए बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री सिंह  ने कहा कि सिमरिया राजेन्द्र पुल के पश्चिम हरिद्वार की तरह जानकी पौड़ी का निर्माण किए जाए।उसकी सख्त जरूरत है। बेगूसराय डीएम इस मामले में कार्रवाई करते हुए जानकी पौड़ी का निर्माण करवाएं। यहां के लोग आप सबों को आजीवन याद करते रहेंगे।

सिमरिया गंगा नदी तट पर बेहतर साफ सफाई और रख रखाव की जरूरत है। अगर इनकी समुचित व्यवस्था नहीं की जाती है तो यहां पर दारु और गांजा का अड्डा बन जाएगा। इसके अलावा सिमरिया घाट पर अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बेगूसराय एसपी मनीष जी इस मामले में कारवाई करें ताकि आम दुकानदार और लोगों के अंदर भय का माहौल खत्म हो सकें। आगे उन्होंने कहा डीएम से कहा कि सिमरिया घाट पर मूर्ति विसर्जन एवं दाह संस्कार को लेकर आने वाले वाहनों से टैक्स की वसूली ना करें।

साथ ही टेंडर जब भी हो उसमें इन बातों का जिक्र हो कि इन दोनों को टैक्स फ्री हो। सिमरिया घाट की सफाई के लिए सीएनजी,आईओसीएल, हर्ल, एनटीपीसी से मदद लेकर सिमरिया घाट को स्वच्छ और सुंदर बनाए। उन्होंने जीविका दीदी से घर के आस-पास साफ- सफाई रखने का अपील किया। वहीं आम लोगों को साफ सफाई कार्य में सहयोग दें। सिमरिया घाट पिकनिक स्पॉट बन सकता है।बस इसे सजाने संवारने की जरूरत है।मोक्ष के लिए आने वाले लोगों को आराम मिलें।

साथ ही कहा कि एक पेड़ अपने मां के नाम पर लगाए। वहीं बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि गांधी जी के सपनों को साकार करने की जरूरत है।देश को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग दें।वहीं डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि आज देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया जा रहा है।जो आगामी दो अक्टूबर तक चलेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करते हुए साफ सफाई कार्य करें। स्वच्छ स्वभाव स्वच्छ संस्कार नारा के साथ काम करने की जरूरत है।हर घर साफ सफाई कार्य को लेकर आम लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

स्वच्छ बेगूसराय सुंदर बेगूसराय बनाएं। वहीं एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि सिमरिया घाट में स्वच्छता की स्थिति ठीक नहीं है। यहां पर स्वच्छता की स्थिति में सुधार लाने की जरूरत है। सभ्यता से संस्कार की जननी है सिमरिया धाम। वहीं मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता गांधी जी का सपना था।देश स्वच्छ हो, देश का हर घर स्वच्छ हो। सिमरिया धाम को सजाने संवारने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।वहीं बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच इस दिशा में बेहतर काम कर रही है।

वहीं नप बीहट के मुख्य पार्षद बबीता देवी ने कहा कि सिमरिया घाट पर बेहतर साफ सफाई कार्य करने को लेकर अलग से फाइल खोलने की अनुमति जिला पदाधिकारी द्वारा दिया जाए। जिससे की पावन भूमि का निरंतर साफ-सफाई किया जा सके। समारोह को नगर निगम महापौर पिंकी देवी सहित अन्य ने संबोधित किया। इसके उपरांत गंगा नदी तट किनारे सभी अतिथियों ने हाथ में झाड़ू लेकर श्रमदान किया। उसके बाद जीविका दीदी द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर बनाए रंगोली का निरीक्षण करते हुए सिमरिया गंगा नदी तट पर सभी आगत अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। एक पौधा मां के नाम शुभारंभ किया गया। उसके बाद सभी अतिथियों द्वारा आकाश में गुब्बारे उड़ाए गए।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट