फायर ब्रिगेड बरौनी, एनटीपीसी बरौनी, आईओसीएल बरौनी , एम्बुलेंस एवं स्थानीय गोताखोर सहित अन्य थे रेस्क्यू टीम में शामिल।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के सिमरिया घाट बिंद टोली में बिजली की एक चिंगारी ने भीषण अग्निकांड में तब्दील हो गया और देखते ही देखते 300 से अधिक घरों को ख़ाक में मिला दिया।
जहां रेस्क्यू टीम में शामिल एम्बुलेंस कर्मचारी, फायर ब्रिगेड बरौनी, आईओसीएल बरौनी, एनटीपीसी बरौनी स्थानीय गोताखोर एवं सिक्स लाईन पूल में कार्यरत कर्मचारियों ने लोगों एवं पशुओं की जान बचाई। जिसमें खासकर 36 छोटे छोटे बच्चों को एवं 7 पशुओं को सुरक्षित जीवित निकाल लिया और 10 पशुओं को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
यह अग्निकांड सिमरिया घाट बिंद टोली स्थित पूर्व मुखिया रामजतन निषाद उर्फ रंजीत कुमार के घर के समीप लगे बिजली की ट्रांसफॉर्मर से निकली एक चिंगारी से विभत्स रुप धारण कर लिया।तब काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। यह मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के सिमरिया घाट बिंद टोली में वार्ड संख्या 12 एवं 13 तथा 14 तक फैल गया।
राजस्व पदाधिकारी धीरज कुमार, अंचल निरीक्षक मुरारी प्रसाद सिंह एवं राजस्व कर्मचारी रामसागर पासवान से चिन्हित व सत्यापन कर सूची तैयार कर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साईट अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र में सघन गस्ती दल भेजने एवं लोगों को सरकार द्वारा मुहैया सुविधाएं को उपलब्ध कराने में टीम को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार की रिपोर्ट