कलश विसर्जन के साथ अमरपुर में नौ दिवसीय श्रीरामकथा संपन्न

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र में अमरपुर पंचायत के उच्य माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में विगत 14 जनवरी से चल रहे नौ दिवसीय श्रीरामकथा महायज्ञ रविवार को संपन्न हो गया। सोमवार को हजारों हजार ग्रामीणों की मौजूदगी में धूम-धाम के साथ सिमरिया के भोला स्थान स्थित गंगाघाट में सुन्दर परिधानों से सुसज्जित कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश विसर्जन किया गया। कथास्थल के समीप 501 कुंवारी कन्याओं को खीर भोजन भी कराया गया।

भगवान श्रीरामकथा के अंतिम दिन ज्ञानमंच से कथावाचक सुरेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि तुमने माता सीता की रक्षा के लिए अपने प्राण का न्योछावर कर दिया। इससे बड़ा धर्म भला और क्या हो सकता है। नौ दिवसीय श्रीरामकथा के दौरान पूरे अमरपुर पंचायत का माहौल भक्तिमय बना रहा। वहीं श्रीरामकथा के अंतिम दिन ज्ञानमंच से श्रीरामकथा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को समाजसेवी सत्यदेव राय व पैक्स अध्यक्ष उमेश राय समेत अन्य गणमान्यों के द्वारा चादर व डायरी देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन पत्रकार कुमारी सांत्वना ने किया।

कलश विसर्जन में अमरपुर, गंगाप्रसाद, मिर्जापुर , प्रेमचन्द नगर, गढ़हारा, सिमरिया, रूपनगर समेत कई अन्य गांव के लोग शामिल थे। इस पुनीत अवसर पर ग्रामीण देवानंद आचार्य, चंदन कुमार, सुबोध कुमार, आलोक कुमार, रामानंद प्रसाद यादव, मुकेश कुमार, विजय राय, प्रेम कुमार राय, भुनेश्वर राय, अभय कुमार, पिंकू कुमार, श्याम कुमार,अनिल राय डीलर, विजय राय, समेत कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

BegusaraibiharBihar newsDNBDNB BharatRam Katha
Comments (0)
Add Comment