डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा एनएच 28 चौक अब “श्रीकृष्ण चौक” के नाम से जाना जायेगा। बुधवार को तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया। बैठक में समिति के संयोजक सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि तेघड़ा के लोग भगवान कृष्ण के उपासक हैं। यहाँ का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का देश में महत्वपूर्ण स्थान है।
इस मेला को लेकर तेघड़ा का देश भर में पहचान है। इसी पहचान के मद्देनजर तेघड़ा एनएच 28 चौक का नामाकरण “श्रीकृष्ण चौक” के रूप में करने की सहमति बनी। अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि तेघड़ा के लोगों की जनभावनाओं के अनुकूल इस चौक का नाम “श्रीकृष्ण चौक” रखने का निर्णय लिया गया है। सचिव पवन ठाकुर ने कहा कि तेघड़ा एनएच 28 चौक का नाम “श्रीकृष्ण चौक” रखना एक ऐतिहासिक निर्णय है।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट