डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सहायक तेयाय थाना क्षेत्र के तेयाय गांव में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर भव्य शिवलिंग ग्राम भ्रमण शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी, महिला पुरूष एवं कुंआरी कन्याओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शिव मंदिर से प्रारंभ होकर कॉलेज रोड होते हुए संपूर्ण तेयाय ग्राम का परिभ्रमण कर पुन: शिव मंदिर पर समापन किया गया। शोभा यात्रा में गाजा बाजा घोरा आकर्षण का केंद्र था। मुख्य यजमान के रुप मे मनोज कुंवर स्पत्निक शोभायात्रा में विद्वत वैदिक ब्रह्मण, कर्मकांडी के साथ मौजुद रहे। सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी व पुलिस बल भी मौजूद रहे।
आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए पंडित उमाकांत झा ने बताया कि सर्वार्थ सिद्धि योग में ग्रह नक्षत्र के अनुकूल शिव मंदिर में यह शिवलिंग स्थापित किया जा रहा है। इसको लेकर पांच दिन पूर्व ही काशी से आये विद्वान पंडितों के द्वारा यज्ञ प्रारंभ किया गया। गांव की उन्नति, शांति प्राप्ति हेतु आयोजित इस यज्ञ के अनुरूप शिवलिंग स्थापित किया जाएगा, जो सर्वमनोकामना, सर्वार्थ सिद्धि को देने वाला होगा। संरक्षण समिति में सुनील कुंवर, अनिल सिंह, पवन कुंवर, शंभू ठाकुर, कारी सिंह, इंद्रदेव कुमार, चंदन कुमार, मानस मुस्कान, केशव कुमार, माधव कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।