शिवरात्रि के अवसर पर आध्यात्मिक संगीतमय कार्यक्रम का होगा आयोजन

शिवरात्रि के अवसर पर आध्यात्मिक संगीतमय कार्यक्रम का होगा आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला के अंतर्गत तेघड़ा बाजार में राजयोग मेडिटेशन केन्द्र में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 14 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर आध्यात्मिक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुये देवी बहन बी0के0 आशा ने बताया कि संस्था के द्वारा यह एक अनोखा और ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विदर्भ के सुप्रसिद्ध कलाकार ब्र0कु0 अविनाश भाई द्वारा अद्भुत प्रस्तुति के साथ शिवरात्रि के महत्व एवं शिव परमात्मा के वरदान प्राप्त करने की विधि पर प्रवचन और बाबा शिव की अद्भुत आरती का कार्यकाल भी होगा। संस्था के बारे जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि लगभग 87 वर्षों से प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मानव को देवता बनाने के लिये प्रयासरत है।

आज भारत सहित दुनिया के 140 देशों में यह केन्द्र चल रहा है तथा इस केन्द्र के माध्यम से लोगो को चरित्रवान, ज्ञानवान और शक्तिवान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी मंगलवार को अपराह्न 3 बजे से कार्यक्रम प्रराम्भ होगा। बी0के0 आशा ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने जीवन को सफल बनाने की अपील की।

बेगूसराय से शशि भूषण भारतद्वाज

BegusaraiBegusarai newsbiharBihar news
Comments (0)
Add Comment