शिक्षकों ने कहा कि स्थानीय निकायों में शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में आज अपने विभिन्न मांगों को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में एक विरोध मार्च का आयोजन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान बिहार सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। यह प्रतिरोध मार्च ट्रैफिक चौक से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से गुजरता हुआ हड़ताली चौक पहुंची ।
हाथों में तख्ती और बैनर लिए शिक्षकों ने मांग की है कि बिहार अध्यापक शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन किया जाए। शिक्षकों ने कहा कि स्थानीय निकायों में शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए । इस दौरान शिक्षक नेताओ ने कहा कि सरकार उनकी हकमारी कर रही है, तेजस्वी यादव अपने वादे से मुकर रहे हैं
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट