बीपीएससी शिक्षिका ने अनोखे अंदाज में मनाया अपनी नियुक्ति की वर्षगांठ

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मल्हीपुर की शिक्षिका मधु कुमारी ने अपनी नियुक्ति के एक वर्ष पूरे होने पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को चॉकलेट और कलम देकर वर्षगांठ मनाया। विदित हो कि मधु कुमारी की नियुक्ति पिछले वर्ष बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से टीआरई 1 से हुई थी और गत 15 नवंबर को उन्होंने विद्यालय में योगदान दिया था।

मधु कुमारी मूल रूप से चेरिया बरियारपुर प्रखंड के बसही गांव की रहने वाली है । उन्होंने बताया कि अपने विद्यालय के बच्चों के साथ अपनी खुशियाँ बांटकर बहुत अच्छा लगा।

विद्यालय के  शिक्षक विकास मिश्रा ने शिक्षिका के इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रयास से समाज का विश्वास सरकारी स्कूलों में और बढ़ता है। मौके पर कृष्ण कुमार, सुमन कुमारी, शुभम, अंकित, राजकुमार, रेणु कुमारी समेत छात्र छात्राएं मौजूद थीं ।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट