शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व बिहार सरकार के निर्देश पर 27 जुलाई से 3 अगस्त तक सभी विद्यालयों में मनाया जाएगा शिक्षा सप्ताह

 

डीएनबी भारत डेस्क

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में , बिहार सरकार के शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिस्र ने 26जुलाई को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से निर्देशित किया कि,सभी विद्यालयो में शिक्षा सप्ताह दिनांक 27जुलाई से 3अगस्त तक मनाया जायगा,

इसी आदेश के आलोक में खोदावंदपुर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने प्रखंड के सभी विद्यालयो को कार्यक्रम करने का निर्देश दिया, इसी करी में आज दुसरे दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल कन्या में प्रधानाध्यिपका इंद्राणी कुमारी के नेतृत्व में  TLM दिवस का अयोजन किए गया।

जिसमे मौके पर आंगनबाड़ी सेविका, अन्य अभिभावक सहित वरीय शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा, अंकित मिश्रा, अश्वनी पाल, पूनम कुमारी संगीता कुमारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिका मौजुद थे। वरीय शिक्षक श्री वर्मा ने सभी बच्चों को TLM के माध्यम से घड़ी देखना, ग्लोब के माध्यम से समय की जानकारी, दिशा की जानकारी आदि चीजों को विस्तार पुर्वक जानकारी दी जाएगी।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट