श्रावणी मेला के अवसर पर 02 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित यात्रा को लेकर रेल विभाग ने लिया फैसला।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित यात्रा को लेकर रेल विभाग ने लिया फैसला।

डीएनबी भारत डेस्क 

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा समस्तीपुर और भागलपुर के बीच तथा दानापुर और जसीडीह के बीच 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है। जिसकी विभागीय जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकरी विरेन्द्र कुमार ने दी है।

1. गाड़ी सं. 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन)

गाड़ी सं. 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 17.07.2023 से 29.08.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को दानापुर से 07.20 बजे खुलकर 07.40 बजे पटना, 08.00 बजे राजेन्द्रनगर, 08.13 बजे पटना साहिब, 08.25 बजे फतुहा, 08.34 बजे खुसरूपुर, 08.56 बजे बख्तियारपुर, 09.06 बजे अथमलगोला, 09.17 बजे बाढ़, 09.40 बजे मोकामा, 09.52 बजे हाथीदह, 10.06 बजे बड़हिया, 10.18 बजे मनकट्ठा, 10.25 बजे लखीसराय, 10.35 बजे किउल, 11.00 बजे मननपुर, 11.18 बजे जमुई एवं 12.00 बजे झाझा रूकते हुए 12.55 बजे जसीडीह पहुंचेगी ।

वापसी में गाड़ी सं. 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 17.07.2023 से 29.08.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को जसीडीह से 14.30 बजे खुलकर 15.25 बजे झाझा, 15.50 बजे जमुई, 16.08 बजे मननपुर, 16.43 बजे किउल, 16.50 बजे लखीसराय, 16.56 बजे मनकट्ठा, 17.08 बजे बड़हिया, 17.20 बजे हाथीदह, 17.33 बजे मोकामा, 18.08 बजे बाढ़, 18.20 बजे अथमलगोला, 18.33 बजे बख्तियारपुर, 18.50 बजे खुसरूपुर, 19.10 बजे फतुहा, 19.30 बजे पटना साहिब, 19.43 बजे राजेन्द्रनगर एवं 19.55 बजे पटना रुकते हुए 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

2. गाड़ी सं. 05574/05573 समस्तीपुर-भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में पांच दिन)

गाड़ी सं. 05574 समस्तीपुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17.07.2023 से 30.08.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को समस्तीपुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे दलसिंहसराय, 15.18 बजे बछवारा, 15.45 बजे बरौनी, 16.20 बजे बेगुसराय, 16.40 बजे साहिबपुर कमाल, 17.00 बजे सब्दलपुर, 17.30 बजे मुंगेर, 18.49 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 19.50 बजे भागलपुर पहुंचेगी ।

वापसी में गाड़ी सं. 05573 भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17.07.2023 से 30.08.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को भागलपुर से 21.00 बजे खुलकर 21.25 बजे सुलतानगंज, 22.30 बजे मुंगेर, 23.20 बजे सब्दलपुर, 23.40 बजे साहिबपुर कमाल, 00.05 बजे बेगुसराय, 00.30 बजे बरौनी, 01.00 बजे बछवारा, 01.18 बजे दलसिंह सराय रुकते हुए 02.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी ।

उपरोक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल के रूप में किया जायेगा।

 

#indianrailways