खेल मनुष्य के लिए आवश्यक, इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है – श्रवण कुमार

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड के उच्च विद्यालय तेल्हाडा में त्रिपोलिया गोयल फुटबॉल टूर्नामेंट केशोपुर का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बिहार राज्य का एकमात्र सफल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मसौढी एवं बाढ़ के बीच खेला गया। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मेरा बचपन से ही फुटबॉल मैच के प्रति ज्यादा ही लगाव रहा है। खेल मनुष्य के लिए जरूरी है। फुटबॉल मैच खेलने से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। आज कंपटीशन के इस दौर में नई पीढ़ी के बच्चे खेल के माध्यम से अपना परचम लहराने का काम कर रहे है।

नालंदा से ऋषिकेश