डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में रील लाइफ नही बल्कि रियल लाइफ की एक घटना ने हर किसी को सकतें में डाल दिया है। जिसे सुन और देखकर हर कोई आश्र्यचकित ही नही उसकी आंखे भी फटी की फटी रह गईं। दरअसल इस घटना में एक पिता ने अपने बेटे को सांप काटने से बचाने के लिए जान की बाजी लगाकर सांप को पकड़ लिया पर सांप ने बेटे के बदले पिता को अपना निशाना बना लिया। जिससे पिता की हालत गंभीर हो गईं। सांप काटने से पति की इस हालत को देखकर पत्नी को नही रहा गया तो पत्नी ने पति की जान बचाने के लिए सांप को जिंदा पकड़ लिया और घायल पति के साथ सांप को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गई।
इस घटना में सांप काटने से गंभीर रूप से बीमार पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है वही पति की जान बचाने के लिए जहरीले सांप को पकड़ने का साहस दिखाने वाली महिला की साहस की हर तरफ चर्चा हो रही है । पुरी घटना बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के पोखारिया झोपड़पट्टी की है। बताते चले की पोखरिया के झोपर पट्टी में रहने वाले करण कुमार ने घर के पास खेल रहें अपने बच्चे के एकदम पास में सांप को देखकर बेटे की जान बचाने के लिए सांप को पकड़ लिया।
इस घटना में करण ने अपने बेटे की जान तो बचा ली पर सांप ने उसे काटकर जख्मी कर दिया और उसकी हालत खराब होने लगीं। जिसके बाद अपने पति की इस हालत को देखकर पत्नी को रहा नही गया और उसने साहस का परिचय देते हुए सांप को पकड़ लिया। जिसके बाद सांप को एक बाल्टी में रखकर महिला पति के इलाज के लिय सदर अस्पताल पहुंच गईं। जिसके बाद पति को डाक्टरों ने इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया। वही महिला का पति की जान बचाने के लिए जिंदा सांप को पकड़ने की चर्चा लोगो की जुवान पर होने लगीं। इस घटना को जानने वाले मरीज और उसके परिजनों के जिंदा सांप को देखकर लोगो की आंखे फटी की फटी रह गईं। फिलहाल सांप काटने से घायल करण कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुईं है।
डीएनबी भारत डेस्क