डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को थाना परिसर के प्रतिक्षालय भवन में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में दिपावली, काली पुजा और आस्था के महा पर्व चार दिवसीय छठ पूजा को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों, बुद्धि जीवीओं के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में दिपावली काली पुजा और छठ पर्व के अवसर पर ध्वनि विस्तार यंत्रों पर प्रतिबंध, फटाके फोड़ते समय सावधानी और नशेरीयों पर पैनी नजर,छठ घाटों की साफ-सफाई, सामान्य खतरनाक, और अती खतरनाक घाटों को चिंहित करने समेत भीर को संयमित के साथ घाटों पर नाविकों, गोताखोरों की व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी वीरपुर भाई विरेंद्र ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में दिपावली, काली पुजा और छठ पर्व को मनाएं। वहीं थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा मनचले युवकों, नशेरीयो,जुएरीयो, अफवाह फ़ैलाने वाले लोगो पर पैनी नजर रखी जाएगी।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट