ईद उल फितर को लेकर भगवानपुर प्रखंड के मनरेगा भवन में शांति समिति की बैठक

 

डीएनबी भारत डेस्क

ईद उल फितर पर्व को लेकर भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय प्रांगण स्थित मनरेगा भवन में शांति समिति की बैठक भगवानपुर थाना अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि आप लोगों से अपील है कि  ईद को शांति पूर्ण मनाए इस पर्व को भाई चारे के रूप में मनाए कोई तरह की  परेशनी  हो तो सूचना दें पुलिस त्वरित करवाई करेगी।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने कहा कि पूर्व से क्षेत्र में शांति रहा है उम्मीद है कि इस बार भी आप लोगों के सहियोग से  ईद शांति पूर्ण सम्पन्न होगा किसी तरह का कोई आशंका हो तो तुरंत प्रखंड प्रशासन को जानकारी दे।वही अंचलाधिकारी रानू कुमार ने कहा कि ईद को भाई चारे के रूप में मनाए कहीं कोई दिक्कत हो या उपद्रवी व्यक्ति अपवाह फैलने की कोशिश करें तो तुरंत सूचना दें प्रशासन मुस्तैदी  से निवटेगी।

बैठक में उपस्थित लोगों ने बनहारा एवं भगवानपुर,बनवारीपुर,सूर्यपुरा और जोकिया  के सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का आग्रह किया। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा , मो .सज्जाद,रामस्वार्थ साह,इंद्रदेव राय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष यशवंत कुमार ,सीपीआई अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान,पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, मो,बसर,असफाक आलम,रंजन कुमार ,उपेंद्र कुमार,महबूब आलम ,महेंद्र मालाकार,शंभू पासवान , मो आरिफ,सरपंच खुर्शीद आलम,अर्जुन पासवान,पूर्व मुखिया अशोक राय आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट