पर्व के दौरान खलल पैदा करने वाले शरारती तत्वों और सोशल मीडिया पर अपवाह फैलाने वाले के विरुद्ध सख्त करवाई का संकेत दिया।
डीएनबी भारत डेस्क
ईद उल फितर का त्यौहार साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का त्यौहार है। हमारी गंगा जमुनी संस्कृति का धरोहर है। इसे प्रेम पूर्वक सभी लोग मिलजुल कर मनावे। उक्त बातें एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने सोमवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में आयोजित शान्ति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने जुम्मे की अलविदा नमाज और ईद के नमाज के दिन सभी मस्जिदों व ईदगाहों पर मुकम्मल पुलिस बल तैनात करने का निदेश थानाध्यक्ष को दिया। साथ ही पर्व के दौरान खलल पैदा करने वाले शरारती तत्वों और सोशल मीडिया पर अपवाह फैलाने वाले के विरुद्ध सख्त करवाई का संकेत दिया।
अपने सम्बोधन में थानाध्यक्ष सुदिन राम ने थाना क्षेत्र की जानकारी से एसडीपीओ को अवगत कराया। बैठक में बीड़ीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, सागी मुखिया मो इरशाद, मेंघौल मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच दिलदार हुसैन, पूर्व मुखिया टिंकू राय, कृष्णदेव चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपना विचार रखा तथा प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव देतव हुए शांति व्यवस्था में सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख संजू देवी ने किया। मोके पर जिला पार्षद पंकज कुमार शर्मा, प्रशिक्षु एस आई सुबोध कुमार, मुखिया बाबु प्रसाद वर्मा, सरपंच भोला पासवान, अवनीश कुमार वर्मा, मो अब्दुल्लाह, माले नेता अवधेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर से नितेश कुमार की रिपोर्ट