बेगूसराय के जीरोमाइल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

 

हम सदैव गंगा जमुनी संस्कृति का परिचय देते आए हैं और आगे भी इसका निर्वहन करते रहेंगें। यह हमारी संस्कृति है इसकी रक्षा करना हम सब जिम्मेदारी है-थानाध्यक्ष

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के सहायक थाना जीरोमाइल ओपी परिसर में शनिवार को चैती दुर्गा, छठ, रामनवमी महापर्व एवं इबादत की माह रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्दन कुमार ने किया। अध्यक्षता करते हुए उन्होंने क्षेत्र में शांति बहाल रखने में पुलिस प्रशासन को मदद करने का अपिल करते हुए कहा कि हम सदैव गंगा जमुनी संस्कृति का परिचय देते आए हैं और आगे भी इसका निर्वहन करते रहेंगें।

यह हमारी संस्कृति है इसकी रक्षा करना हम सब जिम्मेदारी है। उन्होंने खासकर वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों से खासकर इस मौके पर क्षेत्र में जानकारी संकलित करते हुए जानकारी का आदान प्रदान करते रहने की बात कहा। वहीं बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी पपरौर पंचायत एवं उर्वरक नगर उपनगरी से संबंधित जानकारी दिया। सभी एक दुसरे से जानकारी साझा किए।

वहीं थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशों से अवगत कराया ‌‌‌‌‌। तथा इसके अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों को सौंपी। बैठक में पूर्व मुखिया पपरौर अरविंद कुमार, सरपंच प्रतिनिधि मो शकील, एस आई शशिभूषण सिंह, एएसआई योगेन्द्र सिंह,  वार्ड सदस्य मिंटू कुमार, अरविंद कुमार पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर की रिपोर्ट