मटिहानी-शाम्हो पुल के शामिल होने से हल्दिया-रक्सौल एक्सप्रेसवे में बेगूसराय का महत्व बढ़ा”

बिहार के बेगूसराय जिले के लिए एक ऐतिहासिक क्षण :राजीव वर्मा

डीएनबी भारत डेस्क

 भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि  मटिहानी-शाम्हो पुल को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा प्रस्तावित हल्दिया-रक्सौल एक्सप्रेसवे में शामिल किया गया है। इस कदम से बेगूसराय का राष्ट्रीय आर्थिक मार्गों में विशेष महत्व बढ़ेगा, और जिले को पूर्वी भारत में व्यापार व निवेश के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

श्री वर्मा ने बताया कि एनएचएआई द्वारा इस एक्सप्रेसवे को बिहार के उत्तरी क्षेत्र से हल्दिया बंदरगाह तक जोड़ने के प्रस्ताव के दौरान सभी हितधारकों से गहन चर्चा की गई। उन्होंने कहा, “बेगूसराय से इस एक्सप्रेसवे को निकालने में सबसे बड़ी चुनौती पुल की उपयुक्तता और बेहतर सड़क की आवश्यकता थी। मटिहानी-शाम्हो पुल और इससे जुड़ी सड़कों को पहले से अधिक चौड़ा और मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया है, ताकि यह एक्सप्रेसवे के मानकों के अनुसार अनुकूल बन सके।”

जुलाई में केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह के समक्ष एक्सप्रेसवे का शुरुआती एलाइनमेंट प्रस्तुत किया गया था, जिसके बाद 31 अगस्त को बेगूसराय में सुधारित एलाइनमेंट पर चर्चा की गई। इस प्रेजेंटेशन में केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिनके आधार पर परियोजना में आवश्यक सुधार शामिल किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, भविष्य में भी परियोजना को और सुदृढ़ बनाने के लिए सुधार की संभावना है।

बेगूसराय सेक्शन को प्राथमिकता मिलेगी:

केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने मटिहानी-शाम्हो पुल में परियोजना के चलते संभावित देरी की आशंका जताई थी, जिस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आश्वस्त किया कि परियोजना शुरू होने के बाद बेगूसराय सेक्शन को प्राथमिकता के आधार पर पहले शुरू किया जाएगा। इस प्राथमिकता से बेगूसराय के नागरिकों को लाभ मिलेगा और उनके लिए आर्थिक गतिविधियों का विस्तार और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

54,000 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि से 719 किलोमीटर वाली ये  एक्सप्रेसवे बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) और लॉजिस्टिक्स पार्कों के विकास के माध्यम से औद्योगिक निवेश और रोजगार के अवसरों का सृजन करेगा।

रक्सौल से शुरू होकर यह एक्सप्रेसवे पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर, बेगूसराय, सूर्यगढ़ा, मलयपुर, चिरयंदी, बांका के कटोरिया, देवघर के मोहनपुर और नागपुर, घोरमारा, सोनारायटांडी, जामताड़ा, पालोजोरी, कुंडहित, बोलपुर, आरामबाग, राजहट्टी, पूर्वी मिदनापुर से होते हुए हल्दिया बंदरगाह तक पहुंचेगा। इस मार्ग के पहले संस्करण में बिहार के पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, बिहारशरीफ, शेखपुरा, जमुई और बांका जिलों से गुजरने का प्रस्ताव था, लेकिन नए एलाइनमेंट से बेगूसराय को इस परियोजना में एक विशेष स्थान मिला है।

बेगूसराय, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के नागरिकों की ओर से इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते है। इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

बेगूसराय के नागरिकों ने अपने सांसद श्री गिरिराज सिंह का भी धन्यवाद किया और कहा कि उनका यह प्रयास एक युगांतकारी कदम है, जिसे आने वाली पीढ़ियाँ सदियों तक याद रखेंगी। इस परियोजना के साथ, बेगूसराय बिहार के सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक और परिवहन केंद्रों में से एक बनने की दिशा में अग्रसर है।

मौके पर  नगर विधायक कुंदन कुमार,विधान पार्षद सर्वेश सिंह,जिला उपाध्यक्ष कृष्णमोहन पप्पू,सुनील कुमार, रौनक कुमार,विकास कुमार,मृतुन्जय वीरेश, जिला महामंत्री राकेश पांडेय, कुंदन भारती, रामप्रवेश सहनी, जिला मंत्री अमित देव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ,नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित सनी,आयुष ईश्वर आदि ने प्रसनता व्यक्त कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह को धन्यवाद दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

Comments (0)
Add Comment