भगवानपुर में एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह व राजगुरू सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि

रामविलास सिंह महाविद्यालय तेयाय में तेयाय कॉलेज के सचिव शुभम कुमार के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

एआईएसएफ भगवानपुर प्रखंड के द्वारा किरतपुर दुग्ध समिति पर शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरू एवं सुखदेव के शहादत दिवस पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता धीरज कुमार एवं संचालन ब्बलू कुमार ने किया सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह सुखदेव और राजगुरू ने अपनी जान की आहुति देकर जिस आजाद भारत की कल्पना की थी।

वो आजादी के 75 वर्षों बाद भी अधुरा है ।इन शहीदों का तमन्ना था भारत के कोई भी नागरिक भूखा न रहे।सभी के सर पर क्षत हो सभी के तन पर कपड़ा हो सभी के हाथ में काम हो हमारा देश आपसी सौहार्द के साथ आगे बढ़े लेकिन आज उसका बिपरीत परिस्थित देश के अंदर पैदा हो गया देश के अंदर बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है देश वासियों को जाति धर्म के नाम पर लड़ाने की साजिश चल रही है जिसे एआईएसएफ बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस मौक पर हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लेते हैं हमारा संगठन देश में फैलाए गये कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करेगा। रामविलास सिंह महाविद्यालय तेयाय में तेयाय कॉलेज के सचिव शुभम कुमार के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर सुधीर कुमार नीतीश कुमार विजय कुमार भरत कुमार धर्मवीर कुमार राहुल कुमार रविकांत पप्पू कुमार पंकज कुमार ब्बलू कुमार सत्यम कुमार विवेक पाठक एआईएसएफ भगवानपुर अंचल संरक्षक रामचंद्र पासवान आदि मौजूद थें।

बेगूसराय भगवानपुर संवादाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट