बेगूसराय में राज्य सरकार पर बरसे शाहनवाज हुसैन, कानून व्यवस्था और औद्योगिक विकास पर…

डीएनबी भारत डेस्क 

अपने एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और कहा है कि अब बिहार में गैंगवार जैसी घटनाएं दोबारा शुरू हो गई है जिससे कि स्पष्ट है कि जंगलराज रिटर्न हो गया है। इतना ही नहीं सरकार की संवेदना भी खत्म हो चुकी है और वह पीड़ित लोगों से मिलने की आवश्यकता भी नहीं समझती है।

दूसरी और उन्होंने कहा कि बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में विकास की आवश्यकता है जिससे कि बाहर जाने वाले मजदूर अपने प्रदेश में ही रोजगार प्राप्त कर सकें और उन्हें कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। दरअसल अपने एकदिवसीय कार्यक्रम के दौरान शाहनवाज हुसैन पत्रकारों से मुखातिब हुए और उन्होंने बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध पर चिंता व्यक्त किया और कहा कि सरकार पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।

 बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

BegusaraibiharBihar govtcrimeemploymentjdulaw and orderpolicerjdshahanwaj Hussain
Comments (0)
Add Comment