संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जब चुनाव का समय आता है तो सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार का प्रलोभन के साथ घोषणा की जाती है। लेकिन चुनाव समाप्त होते ही सभी दल के नेता अपने जेब भरने में लग जाते हैं।
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर के बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में कार्यरत आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओ ने अपनी पांच सुत्री मांग को लेकर पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। सेविका व सहायकाओ ने बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अनिश्चितकालीन हड़ताल का नेतृत्व आंगनवाड़ी संध के प्रखंड अध्यक्ष पुनम कुमारी कर रहे थे। आंगनवाड़ी सेविकाओ को संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जब चुनाव का समय आता है तो सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार का प्रलोभन के साथ घोषणा की जाती है। लेकिन चुनाव समाप्त होते ही सभी दल के नेता अपने जेब भरने में लग जाते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार का गठन होने के साथ ही आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका का मानदेय दुगुना करने का वादा किया था।
उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पुरा नही होगा हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर माजदा खातुन,रेखा कुमारी,मंजू देवी,रंजू देवी,भवानी कुमारी,स्वदेश कुमारी, सुदामा कुमारी,कारण कुमारी,दीपा कुमारी,सीता कुमारी, मौसम कुमारी समेत आदि सेविका सहायिका मौजूद थी।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट