कैमूर:  सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से मोरम और पत्थर की हो रही तस्करी,वीडियो हो रहा है वायरल

 

डीएनबी भारत डेस्क

खबर कैमूर से आ रही है जहां कैमूर सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से मोरम और पत्थर की तस्करी का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति ने डीएफओ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बड़वान कला, रामगढ़ पटपरी, रउता, खटकारी दीघर पंचायत में अवैध तस्करी की जा रही है जहां पहाड़ काटकर उत्तर प्रदेश में क्रेशर के लिए ले जाया जा रहा है

वन अधिनियम एक्ट के तहत वहां प्रतिबंधित है पहाड़ को काटना और पहाड़ी मोराम को बेचना अवैध है लेकिन कैमूर डीएफओ और वन विभाग के टीम के मिली भगत से माफिया को पत्थर और मोरम बेचने का काम किया जा रहा है वही इस मामले पर डीएफओ ने बताया कि बड़वान कल के ग्रामीणों के द्वारा भगवानपुर आने के लिए एक शॉर्टकट रास्ता बनाया जा रहा था

जिसमें ग्रामीणों द्वारा पत्थर और मोरम का उपयोग किया जा रहा था जिस मामले में हम लोगों ने मार्च में ही संज्ञान लेते हुए कई लोगों पर केस दर्ज करवाया है वायरल वीडियो उसी जगह का है और उसके आसपास के पंचायत का है अगर अन्य किसी जगह पर भी ऐसा काम हुआ है तो हम लोग उसे जांच कराएंगे ।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिबारी की रिपोर्ट