सेना की तैयारी कर रहे बच्चों के बीच जूते का वितरण

जनता डिफेंस एकेडमी कस्टोली में अवकाश प्राप्त सैनिक रामायण महतो के द्वारा बच्चों को फिजिकल प्रशिक्षण दिया जाता है

सेना की तैयारी कर रहे बच्चों के बीच जूते का वितरण

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय, मंसूरचक:- जनता डिफेंस एकेडमी कस्टोली में अवकाश प्राप्त सैनिक रामायण महतो के द्वारा बच्चों को फिजिकल प्रशिक्षण दिया जाता है। उक्त प्रशिक्षण ग्राउंड में मंसूरचक प्रखंड प्रमुख जलस देवी के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में सभी तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को एक सेट जूते देकर प्रोत्साहित किया गया बच्चे ने जूते पाकर काफी प्रसन्न दिखे।

 

वही जलस देवी ने कही कि मेहनत करने वाले बच्चों को सफलता एक न एक दिन जरूर मिलेगी इसलिए आप लोग तन, मन,और निष्ठा पूर्वक तैयारी करते रहें। मौके पर सुजीत कुमार, दुर्गेश कुमार,श्याम कुमार,राजीव कुमार, शत्रुघन कुमार,खुशी, शुभम,अभिषेक,चंदन,छोटू,मंटून राहुल सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

बेगूसराय,  मंसूरचक से संवाददाता आशीष झा

Comments (0)
Add Comment