मुख्यमंत्री संभावित आगमन को लेकर एसडीएम एवं एसडीपीओ ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण,घाट संवेदक को दिया गया दिशा-निर्देश

 

संवेदक सिमरिया घाट दिलीप कुमार ने कहा कि जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी का मौखिक रूप से आदेश प्राप्त है। जिसपर पदाधिकारी द्वय ने संवेदक को तत्काल प्रभाव से इस क्षेत्र को ख़ाली रखने का निर्देश दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार के सम्भावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार की शाम राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम क्षेत्र अन्तर्गत प्रशासनिक कार्यालय, मुख्य मार्ग, कल्पवास मेला मुख्य मार्ग पर बेतरतीब ढंग से लगे दुकानें, मुख्य मार्ग, स्नान घाट सहित मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित रहे संवेदक सिमरिया घाट दिलीप कुमार को मेला क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा सड़क को अतिक्रमित कर दिया गया है।

इन्हे इस तरह दुकान लगाने का अनुमति किस स्तर से दिया गया है। जिसपर जानकारी देते हुए संवेदक सिमरिया घाट दिलीप कुमार ने कहा कि जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी का मौखिक रूप से आदेश प्राप्त है। जिसपर पदाधिकारी द्वय ने संवेदक को तत्काल प्रभाव से इस क्षेत्र को ख़ाली रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पार्किंग स्थल एवं डायवर्ट स्थल पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

वहीं सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने इस संबंध में चकिया ओपी अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह एवं मेला थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह को प्रतिवेदन एवं विडियो क्लिप और फुटेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्य स्नान घाट पर बालु भरे प्लास्टिक बैग का एक लेयर लगाने का मौके पर से ही संबंधित अभियंता को निर्देश दिया।

मौके पर राजस्व शाखा प्रभारी शशि कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, चकिया ओपी अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, मेला थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह , प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी बरौनी पंकज कुमार,सिमरिया धाम संवेदक दिलीप कुमार, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार, सुशील झा, समन्वयक अभिनन्दन कुमार, कृषि सलाहकार संजीव कुमार सिंह, चन्दन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट