डीएनबी भारत डेस्क
आज पुरे देश में SC/ST के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसला के विरोध में भारत बंद का आवाहन किया गया है। जिसमें कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला था। भारत बंद का असर सुबह से ही बिहार में दिखने लगा है। इस भारत बंद का असर बेगूसराय में खास देखने को मिल रहा है सुबह से ही लोग एनएच 31 को जमकर एससी एसटी में छेड़छाड़ के विरोध में लोगों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है।
वहीं सड़क जाम रहने के कारण सड़कों पर गाड़ी की लंबी लाइन लग गई और आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सदर डीएसपी एवं सदर एसडीओ मौके पर पहुंचकर आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे। वही आंदोलन कर रहे हैं लोगों के द्वारा पुलिस के सामने ही तो हंगामा करना शुरू कर दिया मौके पर पुलिस और आंदोलनकारी में कहा सुनी भी हो गई।
वहीं भारी संख्या में पहुंचे आंदोलनकारीयों ने जहां सड़क को जाम कर दिया है। इसके बाद गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से आंदोलनकारी के द्वारा हंगामा किया जा रहा है और पुलिस के साथ कहा सुनी कर रहे हैं। इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को भी लगाया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क