बीएसएस राजवाड़ा उच्च विद्यालय की प्राचार्या श्वेता को कम सुविधा एवं संसाधन के बावजूद विद्यालय एवं छात्र छात्राओं को बेहतर पठन पाठन, प्रबंधन और बच्चों को निरंतर शैक्षणिक व तकनकी क्रियाओं में लगातार सफल बेहतर प्रदर्शन को प्रेरित करने के लिए जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्राचार्या के बेहतर योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बताते चलें कि जिलाधिकारी बेगूसराय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिनकर कला भवन बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम में जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर योगदान और सफल प्रयास के लिए महिलाओं को सम्मानित किया। इसी दौरान अपने विद्यालय के सफल संचालन के साथ राजवाड़ा उच्च विद्यालय के बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट सफलता में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें सम्मान दिया गया।
मौके पर जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मेयर बेगूसराय, डीपीओ सर्व शिक्षा सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, शिक्षाविद, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वहीं प्राचार्या श्वेता की इस उपलब्धि के लिए राजवाड़ा गांव, नप बीहट क्षेत्र के ग्रामीण, अभिभावक व छात्र छात्राओं में हर्ष का माहौल है।
बताते चलें कि बीएसएस उच्च विद्यालय में इस विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षिका के तौर पर भी कार्य कर रही श्वेता ने 2020 में प्राचार्या के तौर पर पदभार संभाला। जिसके बाद कम सुविधा एवं संसाधन के बावजूद इस विद्यालय के छात्र छात्राओं शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के साथ प्रखण्ड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर आयोजित सभी प्रतियोगिता में अपने विद्यालय का परचम लहराकर लगातार सुर्खियां बटोरी।
वर्तमान में यह विद्यालय तकनीकी शिक्षा एवं विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था में जिले में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ग्रामीणों का कहना है वर्तमान प्राचार्या श्वेता के प्रयास से विद्यालय का लगातार समुचित विकास हो रहा है। वहीं इस संबंध में विद्यालय प्राचार्या श्वेता ने कहा अनुशासित छात्र छात्राओं, ग्रामीणों एवं जिला व प्रखण्ड पदाधिकारी के सहयोग से यह संभव हो पाया है। हमरा विद्यालय जिला ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर माॅडल विद्यालय के रूप में विकसित हो यही प्रयास है। जिसमें सबों का सहयोग अपेक्षित है।