एचएम कुमारी रूपम ने बताया कि बारिस के समय में अक्सर विद्यालय में पानी भर जाता है। जिससे पठन पाठन सुचारू रुप से चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में रुक रूक कर हो रहे बारिश के कारण जहां आम लोगो को दैनिक कार्य में परेशानी हो रही है वही जहां तहां सड़कों पर पानी फैला हुआ है तो कही कई विद्यालय भवन में भी पानी फ़ैल गया है। विद्यालय परिसर व सड़को पर पानी रहने से जहां छात्रो को परीक्षा देने में कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। वहीं आम आवाम को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पर रहा है।
शुक्रवार की रात भारी बारिश के कारण रानी एक पंचायत के प्राथमिक विद्यालय झमटिया विद्यालय परिसर समेत भवन में करीब एक फिट पानी घुस गया है। शिक्षको को विद्यालय पहुंचते ही परीक्षा लेने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । वही वर्ग कक्षा में पानी देखते ही छात्रों में अफरा तफरी मच गया। विद्यालय के एचएम समेत सहायक शिक्षकों ने निर्णय लिया कि छात्रों को आंगनवाड़ी केन्द्र में परीक्षा ली जाय।
क्लास रूम में पानी को देखते हुए सभी छात्रों को आंगनवाड़ी केन्द्र में परीक्षा लिया गया।मामले में विद्यालय के एचएम कुमारी रूपम ने बताया कि बारिस के समय में अक्सर विद्यालय में पानी भर जाता है। जिससे पठन पाठन सुचारू रुप से चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन कि स्थिति भी जर्जर है जिस कारण विभाग को लिखित रुप से सूचना दिया गया है लेकिन आज तक विभाग द्वारा ना तो भवन निर्माण कराया गया और ना ही पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था की जा रही है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट