रिफाइनरी के अंदर कार्यरत अपने कर्मचारियों को आईएफआर सूट,हेलमेट, सुरक्षा जूते आदि जैसे पीपीई प्रदान करके सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी।
डीएनबी भारत डेस्क
बरौनी रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर विक्रेता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने श्री सत्य प्रकाश,कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), डॉ. प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री एन राजेश महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री सुशांत साहा महाप्रबंधक (सामग्री और संविदा) और अतिथि वक्ता श्री सम्राट मुरलीधर झा, सहायक निदेशक एमएसएमई-विकास और सुविधा कार्यालय, पटना और श्री इम्तियाज अंसारी,बिजनेस फैसिलिटेटर जीईएम की उपस्थिति में संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री आर के झा ने अपने संबोधित करते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी के विकास में व्यापारिक सहयोगियों के योगदान की सराहना है।
उन्होंने व्यावसायिक सहयोगियों को रिफाइनरी के अंदर कार्यरत अपने कर्मचारियों को आईएफआर सूट,हेलमेट, सुरक्षा जूते आदि जैसे पीपीई प्रदान करके सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी । बरौनी रिफाइनरी 26 मई 2022 को 100% आईएफआर सूट को लागू करने वाली पहली रिफाइनरी बन गई। उन्होंने यह भी कहा कि बरौनी रिफाइनरी ने 9 एमएमटीपीए क्षमता से कम की रिफाइनरी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार हासिल किया । श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) ने अपने संबोधन में कहा कि विक्रेताओं को पेट्रोलियम क्षेत्र के विकास में इंडियन ऑयल के प्रयास में हितधारकों की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने भारत को विनिर्माण केंद्र बनाने में सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” नीति के महत्व पर जोर दिया । उन्होंने विक्रेताओं से किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के लिए “नहीं” कहने का भी आग्रह किया, क्योंकि उन्होंने “सतर्कता प्रतिज्ञा” ली है कि “हम न तो रिश्वत लेंगे और न ही देंगे”।
डीएनबी भारत डेस्क