किसान भवन वीरपुर में रविवार को प्रखंड प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
14 फ़रवरी से प्रारंभ होने वाली सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी मेला को लेकर किसान भवन वीरपुर में रविवार को 5 बजे शाम से प्रखंड प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में जंनप्रतिनिधीयों के साथ क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे समेत अन्य सभी तरह के ध्वनि विस्तार यंत्रों पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।इसके अलावे नशेरीयों, मनचले यूवकों, असमाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी।
बीडीओ अरुण कुमार निराला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा में फुहर व अश्लील भोजपुरी गीतों,डीजे आदि पर भी प्रतिबंध रहेगें। मौके पर मौजूद उप प्रमुख सुबोध पासवान, मुखिया अशोक पासवान, मुखिया राजीव सिंह, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, पूर्व मुखिया लाल बहादुर शर्मा, पूर्व मुखिया राम कृपाल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह उर्फ बुटाली सिंह,
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट