न्याय की भीख मांगने और परिवार की जान माल की रक्षा के लिए डीआईजी का दरवाज़ा खटखटा रही न्याय देने वाली सरपंच
डीएनबी भारत डेस्क
समाज को न्याय दिलाने वाली तेघड़ा अनुमंडल व प्रखण्ड क्षेत्र के धनकौल ग्राम कचहरी की सरपंच मीना देवी आज़ खुद को बेसहारा जान न्याय की भीख मांगने और परिवार की जान-माल की रक्षा खातिर दर-बदर भटकते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक खगड़िया बेगूसराय रेंज सत्यवीर सिंह के बरौनी उर्वरक नगर स्थित कार्यालय कक्ष पहूंची। जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी से न्याय की भीख मांगते हुए कहा है कि तेघड़ा थाना कांड संख्या-253/22 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त अपने ग्रामीण व आतंक का पर्याय बन चुके अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुसिया एवं सुशील राय सहित अन्य 6 से 7 अज्ञात अपराधी हम सभी पर केस उठाने को लेकर लगातार दबाव बना रहा है। जिसके लिए वह सपरिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे हम सभी काफी भयभीत हैं।
उन्होंने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रहें हैं। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई को इतिश्री मान लिया है। जिससे वह आगे की कोई कारवाई नहीं कर रही है। वहीं ज़ख्मी राम सुबोध राय ने मामले के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो सितम्बर की रात करीब 11 ग्यारह बजे हथियार से लैस बेख़ौफ़ होकर आतंक का पर्याय बन चुका अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुसिया एवं सुशील राय एवं अन्य 6 से 7 अज्ञात अपराधी अचानक आ धमका और पहले दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर को लूटने लगा। हमारे परिवार के सदस्यों द्वारा विरोध करने पर वह गोलियां बरसाने लगा। जिसमें हमारे बेकसूर पुत्र अवनीश कुमार की मौके पर मौत हो गई और दुसरे पुत्र रजनीश कुमार भी घायल हो गया। हमारे विरोध करने हम पर भी गोलीबारी किया पर हमें गोली नहीं लगी तो आग बबूला होकर हमें बट से पीटने लगा जिससे हमारा दाहिना हाथ टूट गया है। इस दिशा में स्थानीय पुलिस द्वारा किसी तरह का कोई सहयोग नहीं मिला और ना ही अपराधियों पर कोई कार्रवाई की गई है। जिससे क्षुब्ध होकर आज़ सपरिवार धरना पर बैठने डीआईजी साहब के दरवाज़े पर आए हैं। इससे पहले भी हम डीआईजी सत्यवीर सिंह से दो बार मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मामले में डीआईजी से मिलने पर उन्होंने साकारात्मक पहल करते हुए तथा गम्भीरता से लेते हुए हमारे आवेदन को पुलिस कप्तान बेगूसराय के यहां भेज दिए। साथ ही एक सप्ताह के भीतर कुछ-न-कुछ आवश्यक कारवाई करने का भी आश्वासन है। वहीं धरना के संबंध में पूछे जाने पर सरपंच मीना देवी एवं उनके पति राम सुबोध राय ने कहा कि अभी डीआईजी साहब के आश्वासन पर धरना नहीं दिया है अगर कारवाई नहीं होगी तो हम सपरिवार जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। मौके पर सरपंच मीना देवी, जख्मी राम सुबोध राय, मृतक अवनीश कुमार की विधवा पत्नी पूजा कुमारी, पूजा कुमारी की मां और बहन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार