सरकारी जमीन पर अवैध भवन निर्माण को लेकर ग्रामीण ने अंचलाधिकारी बछवाड़ा से की शिकायत
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा दियारे में सरकारी जमीन पर अवैध रुप से मकान निर्माण का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी प्रशासन की उदासीन रवैया के कारण कई सवाल खड़े कर रहा है. ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अवैध भवन निर्माण को लेकर अंचलाधिकारी बछवाड़ा से शिकायत की, बावजूद अंचलाधिकारी सरकारी जमीन का मुआयना करना भी जरूरी नहीं समझा.
स्थानीय ग्रामीण संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चमथा एक पंचायत के तौजी संख्या 4429,खाता 1236 व खेसरा 1236 सरकारी जमीन है, जिस पर अवैध रूप से गांव के ही लोगो द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है. भवन निर्माण को लेकर बछवाड़ा अंचलाधिकारी को दुरभाष पर सूचना दी गयी. बाद में अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा व अंचलाधिकारी बछवाड़ा को आवेदन देकर लिखित रुप से शिकायत की गयी. अंचलाधिकारी ने खानापूर्ति करते हुए अंचल के राजस्वकर्मी सुशील कुमार ने स्थल पर निरीक्षण करने भेजा.
डीएनबी भारत डेस्क