बगैर लाइसेंस के नहीं होगा सार्वजनिक जगहों पर प्रतिमा पूजा, सीओ एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति आयोजित बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण
डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन मे सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी अंचलाधिकारी अनुराधा कुमारी एवं थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा। वहीं शादी विवाह के आयोजन में भी साधारण संगीत यंत्र का उपयोग करें।
देर रात्रि तक ध्वनि संगीत यंत्र बजाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रभारी अंचलाधिकारी अनुराधा कुमारी ने कहा की सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। और पूजा करने को लेकर स्थानीय प्रशासन से लाइसेंस अवश्य लें। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, पूर्व मुखिया बनारसी साहनी, आदित्य कांत शर्मा, रसलपुर पंचायत के सरपंच सागर साहनी, पंसस प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, आनंद चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद