बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने भी स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि, उनके द्वारा भी कई बार प्रशासन को शराब निर्माण एवं अवैध शराब कारोबार की जानकारी दी गई लेकिन उल्टे पुलिस आम लोगों पर ही दोषारोपण करते नजर आ रही हैं।
डीएनबी भारत डेस्क
सरकार और प्रशासन बिहार में लागू शराबबंदी को सफल बता रही हो और खुद अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक विपरीत है ताजा मामला बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बहियार इलाके की है जहां शराब माफियाओं के द्वारा अवैध शराब निर्माण की लाइव तस्वीरें सामने आ रही हैं जो शराबबंदी की पोल खोलने के लिए काफी है।
आलम यह है कि शराब माफियाओं के मंसूबे एवं मनोबल इतना बढ़ चुके हैं कि अब खुलेआम शराब का निर्माण किया जा रहा है और कई बार तो छापेमारी करने गए पुलिस पर भी हमले हो चुके हैं इस मामले में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने भी स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि, उनके द्वारा भी कई बार प्रशासन को शराब निर्माण एवं अवैध शराब कारोबार की जानकारी दी गई लेकिन उल्टे पुलिस आम लोगों पर ही दोषारोपण करते नजर आ रही हैं।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट