संत पॉल तेघड़ा ने सीबीएसई दसवीं में लहराया परचम

 

विगत कुछ वर्षों से बोर्ड रिजल्ट में संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा प्रथम स्थान पर है ।

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा के सीबीएसई बोर्ड के दसवीं रिजल्ट पूरे जिले में रहा अव्वल 

डीएनबी भारत डेस्क

सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा – 2024 में संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा ने इस बार पुन: पूरे जिला में शीर्ष स्थान पर रहा । विगत कुछ वर्षों से बोर्ड रिजल्ट में संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा प्रथम स्थान पर है । दसवीं में कुल 214 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें कुल 27 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया । जिसमें रमन कुमार ने 97% अंक के साथ पूरे जिले में प्रथम स्थान पर रहा । इन्होंने न सिर्फ परिवार बल्कि विद्यालय और अपने जिले का नाम रोशन किया।

इसके बाद कुल 140 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये एवम्‌ शेष सभी बच्चे अच्छे नंबर से पास  किया | विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार सिंह ने विद्यालय के प्राचार्य महोदय की दक्षता एवम  शिक्षकों की कार्य-कुशलता के साथ-साथ छात्रों की कर्मठता को ही सफलता का श्रेय दिया । संत पॉल एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव  रामबली सिंह ने परीक्षार्थियो की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यही बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं ।

वहीं संत पॉल पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट श्रीमती लक्ष्मी कुमारी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं, साथ ही इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधालय के प्राचार्य डॉक्टर विनय ओझा ने शिक्षकों की गुणवत्ता और छात्रों की प्रतिभा को सफलता का श्रेय दिया । इन बच्चों में रमन कुमार 97% हर्ष कश्यप – 95 % , अनुष्का – 95 %, साहिल कुमार चौधरी- 94, पीयूष कुमार – 94  %, सचिन कुमार- 92 %, वंशिका अग्रवाल – 92 %, नंदनी गुप्ता – 92 % , आस्था प्रिया – 90 %, अभीश्री – 90 % लाये ।

विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम की खबर सुनकर आस-पास  बुद्धिजीवियों में हर्ष का माहौल देखा गया एवम्‌ कई शिक्षाविदों ने भी विद्यालय के परीक्षा परिणाम को क्षेत्र का गौरव बताया । इस अवसर पर शिक्षक रंजीत कुमार, रामकुमार मिश्रा, संजीव कुमार सिंह, भीम कुमार, रंजन कुमार,  त्रिपुरारी सिंह, राजकिशोर, सुरेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, रामचंद्रन, पीके पवन, नितीश कुमार, विक्की कुमार, प्रवीण कुमार प्रवेंद्र, राम पुनीत राय, कंचन कुमारी, राकेश कुमार, संजीत कुमार, कुमार विकास, अविनाश कुमार, सुजीत कुमार मिश्रा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मी व वह अभिभावक मौजुद रहे ।

डीएनबी भारत डेस्क