संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में छात्रों को प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा दिया गया राजकीय योग प्रशिक्षण

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में दिनांक 16.11.2024 दिन शनिवार को विद्यालय के बच्चों के लिए प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा कक्षा अष्टम से दशम वर्ग के बच्चों के लिए राजकीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाए गए I यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ विनय ओझा, फ्रांस के विशेषज्ञ माईकल सिमान, उनके भाषा को दुभाषी करने के लिए फलक सर, ब्रह्मम कुमारी एवं विद्यालय के समन्वयक श्री राम कुमार मिश्रा के द्वारा सयुंक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआI

विद्यालय के प्रबंधक श्री सिंह ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्थान से आए अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा – मानसिक शांति और स्थिरता राज योग ज़रूरी है I प्रशिक्षण प्रारंभ होते ही माईकल सिमान ने बताया – प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्थान एक आध्यात्मिक संगठन है जो राजयोग की शिक्षा प्रदान करता है। राजयोग एक प्रकार का ध्यान है जो आत्मा को परमात्मा से जोड़ने में मदद करता है। जिनमें ध्यान, योग, और आध्यात्मिक ज्ञान शामिल हैं।

ब्रह्मकुमारी संस्थान के अनुसार, राजयोग के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन में शांति, सुख और संतुष्टि प्राप्त कर सकता है।राजयोग के मुख्य बिंदु हैं : अपने आप को आत्मा के रूप में पहचानना, परमात्मा के साथ जुड़ने के लिए ध्यान और योग का अभ्यास, अपने मन को नकारात्मक विचारों से मुक्त करना, अपने जीवन के उद्देश्य को समझना और उसके अनुसार जीवन जीना। प्रशिक्षण के दौरान ब्रह्मकुमारी मैम ने बताया राजयोग ज़रूरी है क्योंकि : यह मानसिक शांति और स्थिरता प्रदान करता है I

राजयोग आत्म-ज्ञान और आत्म-विश्वास को बढ़ावा देता है। यह तनाव, चिंता और डिप्रेशन से मुक्ति दिलाता है। स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती में सुधार करता है। संबंधों में सुधार और सकारात्मकता लाता है। जीवन के उद्देश्य को समझने में मदद करता है। आध्यात्मिक विकास और आत्म-साक्षरता को बढ़ावा देता है। मन को नकारात्मक विचारों से मुक्त करता है। आत्म-निर्भरता और आत्म-शक्ति को बढ़ावा देता है I राजयोग जीवन में संतुष्टि और खुशी प्रदान करता है।

इसके साथ-साथ राजयोग हमें जीवन के चुनौतीपूर्ण समय में भी शांत और स्थिर रहने में मदद करता है। यह हमें अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक होता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे जिनमें दीपक कुमार, अविनाश मिश्रा, भीम कुमार, पी. के. पवन, प्रवीन कुमार, राज किशोर कुमार, राम पुनीत राय, सुजीत मिश्रा, राकेश कुमार आदिI

डीएनबी भारत डेस्क