किशन कुमार शर्मा 97.8% अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले में नाम रोशन किया ।
डीएनबी भारत डेस्क
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघरा के शत प्रतिशत बच्चे सफल रहे। कुल 220 छात्र परीक्षा में शामिल हुये। विद्यालय में 38 बच्चों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये । किशन कुमार शर्मा 97.8% अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले में नाम रोशन किया।
विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार सिंह ने विद्यालय की प्राचार्या की दक्षता और शिक्षक की कार्य कुशलता तथा छात्रों की कर्मठता को सफलता का श्रेय दिया। संत पॉल एजुकेशनल सोसायटी के सचिव रामबली सिंह ने परीक्षार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि यह बच्चे हमारे भविष्य के राष्ट्र निर्माता है। विद्यालय की प्राचार्या दीपमाला सधोत्रा ने सफल परिक्षार्थियों को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाये प्रदान की।
बताते चले कि विद्यालय से कुल 220 छात्रों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था जिसमें से 207 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की। इन बच्चों में किशन कुमार शर्मा 98, अबनी रंजन 96 % , गौतम कुमार और आशिष आनंद 95%, खुशी कुमारी 94 %, मो0 सैयद फवाद 94 %, त्रिशा सिंह 93 %, साक्षी सिपरा 93 %, स्वप्निल कुमार 93 %, निवेदिता 92 %, शिवम कुमार 92 % , आदित्य राज 92 %, यश्वंत कुमार 92 %, प्रत्युश कुमार – 92 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वही अबनी रंजन और आशिष आनंद को गणित विषय में 100 % अंक प्राप्त हुआ। विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम की खबर सुनकर बुद्धिजीवियों में हर्ष का माहौल देखा गया।
सेंट पॉल एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी ने इस परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया है वही स्थानीय नागरिकों और कई शिक्षाविदों ने भी विद्यालय के परीक्षा परिणाम को क्षेत्र का गौरव बताया । इस अवसर पर रंजीत कुमार, राम कुमार मिश्रा, संजीव कुमार सिंह, राज किशोर, सुरेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, राम चंद्रन, पीके पवन, भीम कुमार, विवेकानंद, अमित मिश्रा,प्रवीण कुमार प्रवेंद्र, विष्णु कुमार, रामपुनीत राय,कंचन कुमारी, राकेश कुमार, संजीत कुमार, प्रेम माधुरी, अविनाश कुमार एवं सुजीत कुमार मिश्रा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और बहुत सारे अभिभावक मौजूद रहे ।
बेगूसराय तेघरा संबाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट