तेघरा अनुमंडल प्रशासन के द्वारा 25 और 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

26 जनवरी को तेघड़ा गोशाला परिसर में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

डीएनबी भारत डेस्क

अनुमंडल प्रशासन के द्वारा 25 और 26 जनवरी को दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें दर्जन भर से अधिक स्कूलों के सैकड़ों बच्चे भाग लेंगे।

शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में इसकी जानकारी देते हुये अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 25 जनवरी को अनुमंडल परिसर में बच्चों के द्वारा रंगोली, पेंटिंग और विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी का कार्यक्रम है जबकि 26 जनवरी को तेघड़ा गोशाला परिसर में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना जागृत करना है तथा यह समाज के लिये एक अच्छा संदेश होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविन्द्र मोहन प्रसाद सहित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आदि मौजूद थे।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट