बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने बरौनी डेयरी में आयोजित बायोगैस सिस्टम का किया उद्घाटन

 कियामुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में एक सौ पशु अस्पताल बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन उनके पास ना तो चिकित्सा के संसाधन है और ना ही चिकित्सक-गिरिराज सिंह

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आज वह पशु बिहार में एक सौ पशु अस्पताल बनाने की बात कर रहे हैं। लेकिन हालात यह है अभी वर्तमान में कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित पशु काल के गाल में समा रहे हैं । आज उनके पास ना तो चिकित्सा के संसाधन है और ना ही चिकित्सक ऐसे में यह दावा करना कि जल्द ही पशु स्वास्थ्य की दिशा में कारगर कदम उठाए जाएंगे हास्यास्पद प्रतीत होता है ।

वहीं उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैट के द्वारा बिहार में आंदोलन की बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की पंजाब को तो उन्होंने गर्त में मिला ही दिया अब बिहार में भी ऐसी कोशिश करने के लिए तैयार हैं। लेकिन बिहार की जनता सब कुछ समझ रही है यहां उनकी दाल गलने वाली नहीं है। दरअसल बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह आज बरौनी डेयरी में आयोजित बायोगैस सिस्टम का उद्घाटन किया

जिसमें उन्होंने कहा कि अब बिहार के किसान अपना खेत अपनी गाय एवं अपना खाद की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं और आने वाले दिनों में एक तरफ जहां बायोगैस से किसानों के चूल्हे जलेंगे एवं गाड़ियां चलेगी तो वही किसन की रासायनिक निर्भरता भी खत्म होगी और किसानों की आय दोगुनी से चौगुनी हो जाएगी।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट