डीएनबी भारत डेस्क
दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के द्वारा मुचकुंद मेधा सम्मान खोज प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को पुस्तकालय स्थित चंद्र कुमार शर्मा बादल भवन में ली गई। इस परीक्षा में वर्ष 2024 में दसवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि 50 अंक की इस परीक्षा में 39 अंक लाकर सिमरिया वार्ड संख्या दो के रामानुज राय के पुत्र आलोक कुमार प्रथम स्थान पाकर मुचकुंद मेधा सम्मान के लिए चयनित हुआ। तत्पश्चात, उपाध्यक्ष ललन कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुस्तकालय की बैठक की गई।
बैठक में नाग पंचमी के अवसर पर भगवती स्थान, सिमरिया में सलाहकार लक्ष्मणदेव कुमार के संयोजन में जूता चप्पल स्टैंड लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं, दूसरी ओर 27 जुलाई को मुचकुंद जयंती सह मेधा सम्मान समारोह मनाने का निर्णय हुआ। इसके लिए कोषाध्यक्ष मनीष कुमार को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट