समस्तीपुर में रसोइया संघ का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

समस्तीपुर जिला के मध्य विद्यालय शिवाजीनगर परिसर में शिवाजीनगर प्रखंड के रसोइया संघ का अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन।

समस्तीपुर जिला के मध्य विद्यालय शिवाजीनगर परिसर में शिवाजीनगर प्रखंड के रसोइया संघ का अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन।

डीएनबी भारत डेस्क 
समस्तीपुर जिला के मध्य विद्यालय शिवाजीनगर परिसर में शिवाजीनगर प्रखंड के रसोइया संघ द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहन पासवान ने किया। धरना में पहुंचे अलग अलग विद्यालय के रसोइया ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा।

साथ ही अपने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर धरणा को संबोधित कर आगामी 7 और 8 नवंबर को पटना में आयोजित दो दिवसीय धरना में शामिल होने को लेकर सबों से अपील किया। प्रखंड अध्यक्ष मोहन पासवान ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में कार्यरत सभी रसोइया को मात्र 1650 रुपया महीना दिया जाता है। जो मजदूरी से भी कम है, इस महंगाई के दौर में परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है।

प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कम से कम सभी रसोइया को पंद्रह हजार महीना दिया जाए और हमारी ग्यारह सूत्री मांग को पूरा किया जाए। धरना में मौजूद महिला रसोइया ने कहा कि हम लोग अपनी समस्या को लेकर स्थानीय विधायक और सांसद से लेकर विभागीय पदाधिकारी को कई बार गुहार लगा चुके हैं।

लेकिन सरकारी विद्यालय में कार्यरत रसोइया के मांगों के बारे में कोई भी नहीं सोच रहे हैं। जिसके कारण रसोइया के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। धरना में मौजूद सभी रसोईया ने कहा कि जब तक हम लोगों का सभी मांग पूरा नहीं किया जायेगा तब तक हम लोग अपनी मांग को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज 

Begusarai