एसपी विनय तिवारी सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे, लगातार हो रही लूट की घटना से आमलोगों में दहशत।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। लगातार बैंक लूट की घटना होने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के महमदा चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का है। जहां 4 बदमाशों ने पिस्टल के बल पर बैंक से लगभग 11 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया।
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह बैंक खुलते ही चार बदमाश हेलमेट पहनकर बैंक में घुस गए और बैंक में मौजूद ग्राहकों एवं अधिकारियों को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया। इस दौरान विरोध करने पर कई ग्राहक एवं बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। सभी अपराधी हेलमेट एवं मास्क लगाए हुए थे।
इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल के बल पर शाखा प्रबंधक को अपने कब्जे में लेकर बैंक में से लगभग 11 लाख रुपए लूटकर मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बैंक खुलने के साथ ही बैंक में काम शुरू किया गया था। इसी दौरान चार बदमाश हेलमेट पहने बैंक में घुसा और पिस्टल निकाल तान दिया, जिसके बाद बैंक के सभी कर्मी एवं ग्राहक डर गए।
इसके बाद मारपीट करते हुए 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पूसा थानाध्यक्ष सहित एसपी विनय तिवारी, सदर डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।बता दें कि मार्च महीने में लूट की तीन घटना घटी है। अपराधियों के द्वारा बैंक लूट की घटना दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखाओं में की गयी है।
समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी