समस्तीपुर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

समस्तीपुर जिला में हेल्प टीम के द्वारा गुदरी बाजार ठाकुर प्रसाद इलेक्ट्रॉनिक माॅल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

समस्तीपुर जिला में हेल्प टीम के द्वारा गुदरी बाजार ठाकुर प्रसाद इलेक्ट्रॉनिक माॅल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर में हेल्प टीम के तत्वावधान में गुदरी बाजार स्थित ठाकुर प्रसाद इलेक्ट्रॉनिक्स मॉल के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया गया। शिविर का उद्घाटन टीम हेल्प के संस्थापक कमल किशोर ने किया। इस अवसर पर कमल किशोर ने कहा की रक्त मानव शरीर की सभी क्रियाओं के लिए सबसे आवश्यक पदार्थ है।

भारत में रोजाना हजारों लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है जिसमें लगभग 55% लोगों की ही आवश्यकता पूरी हो पाती है विकसित देशों में लोग स्वयं ही समय-समय पर रक्तदान करते हैं जबकि अन्य देशों में इसकी बड़ी कमी होती है। सरकार द्वारा और कई निजी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जाते है ताकि लोगों में जागरूकता फैले पर अभी भी इसका कोई ख़ास नतीजा नहीं निकल रहा है।

रक्तदान महादान है क्योंकि हमारा छोटा सा दान किसी के परिवार में खुशियों का कारण बनता है। शिविर में पत्रकार तनवीर आलम तन्हा, अब्दुल खालिक, दीपक कुमार, कुंदन गुप्ता, कमल किशोर, सुशील गुप्ता, रूपा कुमारी, विष्णु अग्रवाल, सुरेंद्र साहू, भरत भूषण, अजमत खान मोनी, मधु मोहन ठाकुर आदि ने रक्तदान किया।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

Begusarai