बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

समस्तीपुर बिहार यूथ फेडरेशन रक्तदान समूह के तत्वावधान में फेडरेशन के संस्थापक सदस्य हाजी सरफराज आलम पिंटू एवं रक्तवीर योद्धा मिठ्ठू सहनी की पुण्य तिथि के अवसर तीन विद्यालयों में बच्चों के बीच क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

समस्तीपुर बिहार यूथ फेडरेशन रक्तदान समूह के तत्वावधान में फेडरेशन के संस्थापक सदस्य हाजी सरफराज आलम पिंटू एवं रक्तवीर योद्धा मिठ्ठू सहनी की पुण्य तिथि के अवसर तीन विद्यालयों में बच्चों के बीच क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर बिहार यूथ फेडरेशन रक्तदान समूह के तत्वावधान में फेडरेशन के संस्थापक सदस्य हाजी सरफराज आलम पिंटू एवं रक्तवीर योद्धा मिठ्ठू सहनी की पुण्य तिथि के अवसर तीन विद्यालयों में बच्चों के बीच क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर,प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर मिल्की और प्राथमिक विद्यालय अंबेडकरनगर में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में कुल 50 सफल घोषित किए गए बच्चो को स्वर्गीय सरफराज के पुत्र मो दानिश व मो ताबिश और स्वर्गीय मिठ्ठू के पिता गनौर सहनी द्वारा स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, रबड़, स्केल, टॉफी आदि वितरण कर हौसला अफजाई की गई जबकि तीनों विद्यालय के करीब दो सौ बच्चों के बीच सांत्वना पुरस्कार के रूप में कॉपी, पेंसिल, रबड़ ट्राफी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर पार्षद अर्चना देवी, पूर्व पार्षद अकबर जमाल ख़ान, अकरम जमाल ख़ान, फेडरेशन के अध्यक्ष मो तमन्ना खान, पंकज कुमार साह, अब्दुल कादिर, मो वसीम, मिर्जा फरहाद बेग, मो शादाब, मो इरफान, मो नौशाद, मो गुफरान, मो फिरोज के अलावा विद्यालय प्रधान सुनीता देवी, शैलेश कुमार, मो वसीम, आदिल रहमान, मो अशरफ अली, मो इबरार, मो साबिर, सुनील कुमार गुप्ता, रोहित सिंह आदि उपस्थित थे।

समस्तीपुर से अफरोज आलम

Samastipur